पंजाब सरकार ने लिया धांसू फैसला, फसलों के साथ लहलहाएंगे अन्नदाता

चंडीगढ़| पंजाब सरकार ने रविवार को कहा कि वह अगले चरण में करीब 50,000 और किसानों का कर्ज माफ करने की योजना के तरह 200 करोड़ रुपये की ऋण राहत देगी। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में गुरदासपुर में राज्य स्तरीय एक कार्यक्रम के दौरान कर्ज माफी का प्रदान पत्र प्रदान किया जाएगा।

पंजाब सरकार

यह भी पढ़ें : …तो अब इस तरह से PNB वसूलेगी 13 हजार करोड़

प्रवक्ता ने कहा, “गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, अमृतसर और तरणतारन छह जिलों में करीब 50,000 लाभार्थियों को करीबन 200 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को राहत दी जाएगी और कोई पात्र किसान इसमें नहीं छूटेगा।

यह भी पढ़ें : जो नहीं होना चाहिए था वही हुआ, जुकरबर्ग के बाद पीएम मोदी के सिर आई बड़ी आफत

सरकार की ओर से कहा गया कि 31 मार्च 2017 को सहकारी संस्थानों, सरकारी बैंकों व अन्य वाणिज्य बैंकों से ऋण लेने वाले सीमांत किसानों और छोटे किसानों को दो लाख रुपये की कर्ज राहत दी जाएगी।

LIVE TV