राहुल गांधी एक साल पहले बैंक से चार हजार लेकर गए थे…
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
बीवी न हो तो
आदमी का खर्च कितना कम हो जाता है…
राहुल गांधी एक साल पहले बैंक से चार हजार लेकर गए थे
दोबारा बैंक नहीं गए…!?
टीचर (चिंटू से) – तुम्हारे नाना जी कहां रहते हैं?
स्टूडेंट – तिरुवनंतपुरम में।
टीचर – अच्छा, इसकी स्पेलिंग बताओ।
स्टूडेंट – मैडम, मुझे अभी-अभी याद आया
कि वह तो गोवा में शिफ्ट हो गए हैं…!?।