‘हर चीज में लीक, ‘चौकीदार’ है वीक’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीबीएसई पेपर लीक मामले में निशाना साधा और कहा कि वह एक ‘कमजोर चौकीदार हैं’ क्योंकि हर चीज लीक हो रही है।

राहुल गांधी

राहुल ने ट्वीट कर कहा, “और कितने लीक होंगे? डाटा लीक! आधार लीक! एसएससी परीक्षा लीक! चुनाव डाटा लीक! सीबीएसई पेपर लीक ! हर चीज में लीक, चौकीदार (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) है वीक (कमजोर)।”

सीबीएसई ने बुधवार को कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की गणित और अर्थव्यवस्था की परीक्षा दोबारा करावाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:- CBSE पेपर लीक : प्रदर्शन करने जंतर-मंतर पहुंचे छात्र संग अभिभावक, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राहुल ने एसएससी पेपर लीक की ओर भी इशारा किया। एसएससी की 21 फरवरी को हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय (टायर-2) की परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- RTI : 1 साल में CM कार्यालय में पी गई 3 करोड़ की चाय, कहा- महंगाई बढ़ गई है

कांग्रेस नेता ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा चुनाव आयोग से पहले करने पर भी भाजपा पर निशाना साधा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV