#BirthdaySpecial: 70 के दशक की यादें लिए 71 के हुए शॉटगन

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का जन्‍मदिनमुंबई। शॉटगन सिन्‍हा आज 71 साल के हो गए हैं। 9 दिसंबर 1945 को पटना में जन्‍में बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का जन्‍मदिन आज है। इन 71 वर्षों में शत्रुघ्‍न का सफर काफी दिलचस्‍प और उतार चढ़ाव भरा रहा है। फिल्‍मी और राजनीतिक सफर के अलावा शत्रुघ्‍न अपने निजी रिश्‍तों की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं।

फिल्‍मी करियर के दिनों से लेकर काफी समय बाद तक शत्रुघ्न की पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है। फिल्‍मों और कंट्रोवर्शियल बयानों के अलावा शत्रुघ्‍न अपने और रीना रॉय के साथ रिश्‍तों की वजह से अक्‍सर खबर में आते रहे हैं।

शत्रुघ्‍न और रीना रॉय के रिश्‍ते किसी से भी छिपे नहीं हैं। पुरानी पीढ़ी ही नहीं आज की नई पीढ़ी भी शत्रुघ्न और रीना के रिश्तों से वाकिफ है। अपने रिश्‍ते पर शत्रुघ्‍न भी हमेशा बेबाकी से जवाब देते आए हैं। शत्रुघ्‍न से रीना का रिश्‍ता उनकी शादी के कुछ साल बाद तक रहा था।

यह भी पढ़ें: #BB11: वीकेंड पर अर्शी ने किया सलमान पर वार, लगाया आरोप

खुद शत्रुघ्‍न ने कई इंटरव्‍यू में इस बात को कबूल चुके हैं। बॉलीवुड में लव ट्राइंगल हमेशा से रहे हैं। 70 के दशक में शत्रुघ्‍न, पूनम और रीना का लव ट्राइंगल उनमें से एक था। शत्रुघ्न और रीना वैसे तो एक दूसरे को काफी समय से पसंद करते थे लेकिन दोनों का ये रिश्‍ता मुकम्‍मल न हो सका।

पूनम से शत्रुघ्न का अचानक से शादी कर लेना रीना के लिए किसी झटके से कम नहीं था। हालांकि पूनम से हुई शादी भी शत्रुघ्न को रीना से जुदा नहीं कर पाई थी। रीना और शत्रुघ्‍न का प्‍यार पूनम से शत्रुघ्न की शादी के बाद भी परवान चढ़ता रहा।

यह भी पढ़ें:‘फैंटास्टिक बीस्ट्स’ के सीक्वल में होगा जॉनी डेप का आतंक

हालात कुछ यूं हो गए थे कि रीना की मां दोनों की शादी चाहती थीं। लेकिन शादी शुदा शत्रुघ्न ने ऐसा नहीं किया। उन्‍होंने पूनम को चुन कर रीना से अपना सात साल पुराना रिश्‍ता खत्‍म कर दिया। शत्रुघ्न के लिए रीना आज भी उनकी जिंदगी की किताब का हसीन पन्‍ना हैं।

शत्रुघ्न और रीना के टूटे रिश्‍ते पर हर किसी का अलग नजरिया रहा। इसपर रीना की मां का मानना था कि शत्रुघ्‍न उनकी बेटी रीना से प्‍यार नहीं करते थे। वो उन्‍हें बेवकूफ बना रहे थे। वहीं शत्रुघ्न की पत्‍नी पूनम का सोचना था कि, ‘शत्रुघ्‍न उस लड़की पर विश्‍वास नहीं करते थे, तो शादी कैसे कर लेते।’

इन सबसे अलग अपने और रीना के रिश्‍ते को शत्रुघ्‍न सुनहरी यादों के कोने में सजाए रखे हैं। वो खुद को खुश किस्‍मत मानते हैं कि रीना ने उन्‍हें अपने जीवन के सात साल दिए।

LIVE TV