पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। कांग्रेस, भाजपा और आप पंजाब चुनाव जीतने के लिए हर पैंतरे आज़मा रहे हैं। ऐसे में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर रेत माफ़िया होने का आरोप लगाया है।

राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चन्नी (Channi) के विधानसभा क्षेत्र में मौक़े पर जाकर मुआयना किया। राघव (Raghav) ने मुआयने का वीडियो जारी किया, जिसमें चमकौर साहिब के जिंदापुर गाँव में नदी के किनारे को दिखाया गया है, जो पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी (Channi) का विधानसभा क्षेत्र है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि JCB मशीनों के ज़रिये ट्रकों पर बालू लादी जा रही है। राघव (Raghav) ने आरोप लगाया कि ‘वहाँ 800 से 1000 ट्रकों में बालू भरी हुई थी और उन्हें खनन स्थल से ले जाया जा रहा था।’
वीडियो में राघव (Raghav) रिपोर्टर से बातचीत करते हुए कह रहे हैं कि, “चरनजीत सिंह चन्नी (Channi) के विधानसभा क्षेत्र में अवैध बालू ख़नन का पर्दाफ़ाश हुआ है। यह सबसे बड़ा खुलासा है, जो पंजाब की राजनीति में भूचाल ला देगा। हम जिंदापुर गाँव में हैं, जो चमकौर साहिब में मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है। यहाँ खुले तौर पर अवैध बालू ख़नन किया जा रहा है। बालू को अवैध रूप से ट्रकों में ले जाया जा रहा है। जब चन्नी (Channi) मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था कि बालू माफ़िया से जुड़े लोगों को उनके पास नहीं आना चाहिए। लेकिन यहाँ हम देख सकते हैं कि यह माफ़िया सत्तारूढ़ दल के संरक्षण का फ़ायदा उठा रहा है।”
राघव (Raghav) ने कहा कि, “800 से एक हजार ट्रक, जिन्हें टिपर कहा जाता है, बालू से भरकर राज्य से बाहर ले जाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की नाक के नीचे और उनके निर्वाचन क्षेत्र में यह अवैध गतिविधि चल रही है। चन्नी (Channi) के होर्डिंग देखे जा सकते है, जिसमें उनकी सरकार द्वारा राज्य में कई माफ़िया को रोकने का उल्लेख है।
सच्चाई यह है कि उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है इसलिए उनके दावे खोखले हैं” राघव (Raghav) के मुताबिक, “लोगों को 5 रुपये प्रति घन फुट के हिसाब से बालू दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि पंजाब में ऐसी कितनी जगह है जहाँ अवैध ख़नन हो रहा है। मुख्यमंत्री चन्नी को इसका जवाब देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें – विधायक अदिति सिंह और उनकी बहन के खिलाफ लगाए गए अभद्र पोस्टर, सियासत गर्म