थाने के SHO भी हुए राधे मां की भक्ती में लीन, वर्दी पर चुनरी ओढ़ लगाया जयकारा

राधे मां की भक्तीनई दिल्ली। देश भर में ढ़ोगी बाबा के पकड़े जाने के बाद भी लोगों का बाबाओं के प्रति अंधविश्वास अभी खत्म नहीं हुआ है। जिसका सीधा उदाहरण देखने को मिला विवेक विहार के एक थाने में। दरअसल एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें ड्रामा क्वीन राधे मां विवेक विहार के थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही है।

इतना ही नहीं कमरे में कुछ राधे मां के भक्त भी है जो भक्त की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। थाने के अंदर राधे मां के भक्तों की भीड़ भी उमड़ी हुई है।

केरल के CM का बीजेपी को करारा जवाब, कहा- किसी के अंदर हिम्मत नहीं जो मुझे डरा सके

हैरानी की बात तो यह है कि एसएचओ अपनी वर्दी पहने जमीन पर भक्त के मुद्रा में बैठकर राधे मां की जय-जयकार कर रहे हैं। इतना ही नहीं एसएचओ ने तो अपनी वर्दी के ऊपर माता की चुनरी तक डाल रखी है।

मोदी ने देश को वाल्मीकि जयंती की दी बधाई, बोले- उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का करते हैं मार्गदर्शन

नीचे दिए गए वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि एसएचओ राधे मां की भक्ति में पूरी तरह से लीन है। इसके साथ ही थाने में मौजूद बाकि पुलिसकर्मी भी वहां राधे मां की भक्ति में लगे हुए है।

विवेक विहार थाने की ये तस्वीर नवरात्रि के दौरान महा अष्टमी की है। वहीं थाने के एक कांस्टेबल का कहना है कि राधे मां रामलीला में आई थी और भीड़ के इक्ट्टा होने की वजह से एसएचओ संजय शर्मा उन्हें थाना ले आए थे। बता दें कि राधे मां पर दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीड़न और धमकाने समेत कई तरह आरोप लग चुके है।

देखिए आज तक का वीडियो-

 

LIVE TV