केरल के CM का बीजेपी को करारा जवाब, कहा- किसी के अंदर हिम्मत नहीं जो मुझे डरा सके
नई दिल्ली। केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ बीजेपी की तरफ से जन रक्षा यात्रा के बाद एक बड़ा राजनितिक हंगामा मच गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा है कि किसी के अंदर हिम्मत नहीं जो मुझे डरा सके।
इसके साथ ही विजयन ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हत्या और हमले करने वालों से आरएसएस के वरिष्ट लोगों का संबंध है।
मोदी ने देश को वाल्मीकि जयंती की दी बधाई, बोले- उनके आदर्श सभी पीढ़ियों का करते हैं मार्गदर्शन
विजयन ने बीजेपी पर शांति भंग करने का आरोप भी लगया है। उनका मानना है कि बीजेपी केंद्र सरकार की ताकत की मदद से सेक्यूलरिज्म को बर्बाद करने में लगी हुई है। आगे कहा कि गोडसे को भगवान बोलने वालों से हमें शांति सीख लेने की जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र में कुत्तों के साथ दरिंदगी, 4 को जिंदा जलाकर और 16 को जहर देकर मार डाला
आपको बता दें कि केरल में पिछले कई सालों से सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन सरकार और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओं में संघर्ष चल रहा है। इसी दौरान संघ के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। जिस पर संघ परिवार और भाजपा कड़ी आपत्ति जता रहे है।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा का आगाज करते हुए केरल पर राजनीतिक हत्याओं का आरोप लगाया था। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी केरल सरकार पर बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया था। ये यात्रा 17 अक्टूबर तक चलेगी।