‘रेस 3’ के सेट पर खास अंदाज में मना अनिल कपूर का जन्मदिन

अनिल कपूरमुंबई: अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर 24 दिसंबर को 61 साल के हो गए हैं और इस मौके पर फिल्म ‘रेस 3’ की टीम ने उनके जन्मदिन का जश्न खास तरह से मनाया। अनिल ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कौन कह रहा था कि मेरा जन्मदिन उबाऊ होगा? सलमान खान फिल्म्स और टिप्स टीम ने इसे खास बनाया।”

उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह सलमान को केक खिलाते नजर आ रहे हैं।

अनिल के जुनून और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उनके पुराने दोस्त सतीश कौशिक ने ट्वीट किया, “कपूर साहब अपने जन्मदिन पर भी शूटिंग कर रहे हैं। यह कला के लिए आपका

जुनून है।”

इस पर अनिल ने लिखा, “सही कहा दोस्त। मेरे लिए भरापूरा दिन था। सभी पार्टियां और समारोह एक तरफ, कड़ी मेहनत करना खुद को जीवित रखने का बेहतरीन तरीका है। सतीश

कौशिक आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”

रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित ‘रेस 3’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

LIVE TV