#Bigboss11: बिग बॉस के घर में इंटिमेट हुए बंदगी और पुनीश
मुंबई : बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े के साथ प्यार के दो पंछी अपने पंख फैला कर सभी हदों को पार कर रहे हैं. वैसे तो बिग बॉस हाउस में कई कपल बने. लेकिन पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने अपनी हरकतों से सभी को हैरान कर दिया. पुनीश और बंदगी खुलेआम ही इंटिमेट होते नजर आए.
बीते दिनों पुनीश और बंदगी के किस के चर्चे हो रहे थे. ये दोनों प्यार में ऐसे खोए हुए हैं कि इन्हें दुनिया की कोई परवाह ही नहीं है. दोनों खुलेआम रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही कुछ कल के एपिसोड में हुआ.
जैसा कि बिग बॉस के फैंस को पता है कि पुनीश घर के कप्तान हैं और उन्हें लग्जरी बजट टास्क का संचालन करना था. लेकिन वे टास्क में संचालन से ज्यादा घर के सन्नाटे में फायदा उठाते नजर आएं.
पुनीश ने इस टास्क के दौरान घर के खाली होने का बखूबी फायदा उठाया. इस टास्क के दौरान घर के सभी सदस्य एक रॉकेट में बैठे हुए थे. वहीं पुनीश और बंदगी घर के अंदर मौके पर चौका लगा रहे थे.
यह भी पढ़ें : राहत की आवाज में रूठी साहिबा को मना रहे कपिल
पुनीश ने पहले बंदगी के गालों पर किस किया और फिर उनके होंठों पर. इस तरह का नजारा बिग बॉस के घर में अभी तक देखने को नहीं मिला है. जब उन्हें टास्क के लिए बाहर होना था. उस वक्त वह बेडरूम में उन्हें किस करते रहे और फिर कंबल में घुस गए.
बिग बॉस के हर सीजन में जोडियां बनती है. प्यार और इकरार भी होता है. कपल ने रोमांस भी किया लेकिन पर्दे में रहकर लेकिन इस बार जो हो रहा है वह हटकर है. कुछ दिनों पहले दोनों का स्मूच करते दिखाया गया था.