राहत की आवाज में रूठी साहिबा को मना रहे कपिल
मुंबई। फिल्म फिरंगी का नया गाना लॉन्च हुआ है। ‘साहिबा रुस गइयां’ फिल्म का तीसरा गाना है। फिरंगी के तीसरे गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है। इसका म्यूजिक जतिन्दर शाह ने दिया है और बोल डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखे हैं।
नया गाना फिल्म के शुरुआती दोनों गानों से काफी अलग हैं। हालांकि इस गाने में भी पंजाबी बोल का इस्तेमाल हुआ है। इस गाने को भी कपिल शर्मा और इशिता दत्ता पर फिल्माया गया है।
अबतक फिल्म के दो गाने ‘सजना सोणे जिया’ और ‘ओए फिरंगी’ लॉन्च हो चुके हैं। जहां पहले गाने को सुनिधि चौहान ने गाया था। वहीं दूसरे गाने को ज्योति नूरन ने गाया था। सभी गानो के म्यूजिक जितेन्द्र शाह ने दिया है और बोल डॉ. देवेन्द्र काफिर ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: फुकरों की टोली के फंकी लुक के साथ रिलीज हुए 6 पोस्टर
गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। कपिल शर्मा स्टारर फिल्म फिरंगी पहले 10 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके ट्रेलर रिलीज से पहले एक मोशन पोस्टर जारी किया गया था, जिसके जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा हुआ था।
यह भी पढ़ें: मिस्ट्री को सुलझाने आया बोस डेड/अलाइव का दूसरा ट्रेलर
पर्दे पर फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कपिल शर्मा और इशिता दत्ता के अलावा मोनिका गिल लीड रोल में हैं। राजीव ढिंगरा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को खुद कपिल प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बतौर लीड एक्टर फिरंगी कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले कपिल फिल्म ‘किस किस से प्यार करूं’ में लीड किरदार निभा चुके हैं।
one of my favorite number from the album #firangi https://t.co/ZRRzeYqMEH pic.twitter.com/WMYG7goyy6
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 9, 2017