PUBG खेलने वाले सावधान, 3 लाख से अधिक अकाउंट हुए बैन, भूलकर भी न करें ये गलती

भारत में PUBG मोबाइल का न्यू वर्जन कहा जाने वाला Battlegrounds Mobile India काफी पॉप्युलर हो रहा है। इस गेम को बनाने वाली भारत में पबजी मोबाइल का नया वर्जन कहा जा रहा बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) काफी पॉप्युलर हो रहा है। इसी बीच खबर आई है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बनाने वाली कंपनी Krafton ने पिछले 7 दिनों में ऐसे ही 3 लाख से ज्यादा प्लेयर्स का अकाउंट बैन कर दिया है। ये अकाउंट 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच बैन किए गए हैं।

Battleground Mobile India for iOS devices: Bad news for PUBG Mobile India  fans - know here

Krafton इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। कंपनी ने बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में 3,36,736 अकाउंट्स पर अवैध गतिविधियों के चलते रोक लगा दी गई है। इन अकाउंट्स को स्थायी रूप से बैन कर दिया गया है, जो अब गेम में वापस नहीं आ पाएंगे। टीम ने 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच इन अकाउंट्स की जांच की थी, जिसमें उन्हें खेल में चीटिंग के जरिए फायदा उठाने का दोषी पाया गया है। कंपनी ने एक नोटिस जारी करते हुए लिखा, ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया आपको एक बेहतर गेमिंग वातावरण देने के लिए धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त कार्वाई करने का प्रयास करेगा।”

यह भी पढ़ें-PUBG मोबाइल ने किया प्री-रजिस्ट्रेशन डेट का एलान, इस तरह से करना होगा रजिस्ट्रेशन

LIVE TV