PUBG मोबाइल ने किया प्री-रजिस्ट्रेशन डेट का एलान, इस तरह से करना होगा रजिस्ट्रेशन

जब से भारत में PUBG Mobile पर प्रतिबंध लगाया गया है तभी से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच जारी तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने इस तमाम चीनी एप्स को देश में प्रतिबंधित कर दिया था। वहीं इस गेम का चीन से रिश्ता पाए जाने पर इसको भी बैन की सूची में डाल दिया गया था। जिसके बाद भारत में इस गेम के चाहने वालों ने सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। वहीं देश में इस गेम के लाखों-हजारों फैंस बड़े दिनों से जिस दिन के इतंजार में थे आखिर वह दिन आ ही गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों पबजी गेम निर्मात कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने का एलान किया था।

इसी कड़ी में दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर्स कंपनी Krafton ने Battlegrounds Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीख का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव होगा। इस गेम को कब रिलीज किया जाएगा फिलहाल इस पर कोई जानकारी गेम निर्मात कंपनियी की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक लाइव होने के बाद इस गेम को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यदि बात करें कंपनी के द्वारा दी गई प्रेस स्टेटमेंट की तो उसमें कहा गया है कि प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले फैंस स्पेसिफिक रिवॉर्ड्स के लिए क्लेम कर सकेंगे। ये रिवॉर्ड्स केवल भारतीय प्लेयर्स के लिए ही होंगे। प्री-रजिस्टर करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “प्री-रजिस्टर” बटन पर क्लिक करना होगा।

LIVE TV