PUBG खेलने से रोकने पर बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

बच्चों से लेकर युवाओं तक में पब्जी गेम की दीवानगी से हर किसी में नजर आती है । देश में इस गेम पर बेन लगा दिया गया है फिर भी कई लोगो को इस गेम के प्रति अपना लगाम कम नहीं कर पाए है। और लोग इस बात को भी बखूबी जानते हैं कि यह गेम आजकल इस गेम ने लोगों को किस कदर अपनी जद में ले रखा है और लोगों को हिंसात्मक गतिविधियों के लिए उलझा रहा है। हाल ही का मामला उत्तर प्रदेश का है,जहां मामूली कहा सूनी को लेकर बेटे ने अपने पिता की गर्दर पर छुरी चला दी। जिसके बाद खद पर ही वार कर दिया। दोनो को गंभीर हलात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां पिता खतरे से खाली है उन्ही बेटे की हालत नजूक है। उस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह घटना खरखौदा क्षेत्र के एवन कलोनी का है जहां इमरान अपने परिवार के साथ रहता है। गरुवार को इमरान ने अपने बेटे आमिर को मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डाटा जिसके बाद बेटा नाराज होकर पिता पर चिल्लान लगा । फिर आचानक छरी उठा कर अपने पिता की गर्दन काट दी औऱ खुद पर भी वार कर लिया।
इस घटना के बाद घर पर हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने अनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया ।
पुलिस के मताबिक बेटे की हालक काफी नजुक बनी हुई है।

LIVE TV