PUBG खेलने वालों के लिए गुड न्यूज, भारत में आयोजित होने वाला ‘ओपन क्लब टूर्नामेंट’, को जितने पर मिलेंगे 17 करोड़

नई दिल्ली। मोबाइल गेम PUBG लांच होने के बाद से काफी कामयाबी हासिल कर चुका है। अब तक इस गेम के 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इसके क्रेज का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह गेम दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला गेम है। अपने यूजर्स को लगातार अपडेट्स और फ्रेंडली बनाने के साथ इसके डेवलपर्स टेनसेंट गेम्स इसको लेकर अब भारत में सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहे हैं।

PUBG खेलने वालों के लिए गुड न्यूज, भारत में आयोजित होने वाला 'ओपन क्लब टूर्नामेंट', को जितने पर मिलेंगे 17 करोड़

अब खबर आ रही है कि PUBG, Vivo के साथ मिल कर ई स्पोर्स्ट्स इवेंट करेगा। इस इवेंट में 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी रखी गई है। अभी तक PUBG की ओर से किसी भी मोबाइल इवेंट के लिए यह सबसे बड़ी रकम है।

वोटिंग के दिन मतदान करने वालों को मिलेगी पेट्रोल-डीजल में भारी छूट…

इस गेम के निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की हैं। यह भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट होगा। इस सीरीज के विनर को 17 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी।

यह टूर्नामेंट स्प्रिंग स्प्लिट और फॉल स्प्लिट में बंटा होगा। स्प्रिंग स्प्लिट ग्लोबल का फाइनल जुलाई में होगा और फॉल स्प्लिट का ग्लोबल फाइनल दिसंबर में होगा। अपने eSports के इवेंट्स को बढ़ावा देने के साथ ही PUBG MOBILE दुनिया भर में अपने खिलाड़ियों को नये अपडेट्स दे रहा है।

सरकार को कैसे पता चला चीनी ई-कॉमर्स कंपनियों का धोखा, जानें पूरी सच्चाई

ज्ञात हो कि पिछले साल के ‘Campus Championship’ के बाद PUBG Mobile India Series 2019 टेनसेंट गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट था। जिसे ओपो ने आयोजित करवाया था। इस बार इस टूर्नामेंट को विवो प्रायोजित करवा रहा है। इस टूर्नामेंट में वही भाग ले सकता है जो गेम के 20वें लेवल पर हो या उसे क्रॉस कर चुका है।

LIVE TV