वोटिंग के दिन मतदान करने वालों को मिलेगी पेट्रोल-डीजल में भारी छूट…

नई दिल्ली। इस बार के लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही है। इस बार का चुनाव बाकी पिछले सभी चुनावों से अधिक होने वाला है। इस बार कुल 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे। वहीं 18 से 19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर इस चुनाव में पहली बार हिस्सा लेंगे।

वोटिंग के दिन मतदान करने वालों को मिलेगी पेट्रोल-डीजल में भारी छूट...

प्रधानमंत्री से लेकर फिल्म कलाकार तक वोट देने की अपील कर रहे है। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन भी आगे आया है और इसके लिए उन्होंने वोटिंग के दिन मतदान करने पर ईधन बिल में छूट देने का ऐलान किया है।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि मतदान के दिन जो भी वोट डालकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल खरीदने जाएगा उसे प्रति लीटर 50 पैसे की छूट मिलेगी। इसके लिए ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।

लोकसभा चुनाव 2019 : जानिए सातों चरण का शेड्यूल कब कहां पड़ेंगे वोट

यह ऑफर इस मुहिम में हिस्सा लेने वाले पेट्रोल पंपों पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध होगा। फायदा पाने के लिए ग्राहकों को अपनी उंगली पर वोटिंग का निशान दिखाना होगा।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल के मुताबिक यह ऑफर अधिकतम 20 लीटर ईंधन के लिए है यानि अधिकतम 20 लीटर ईंधन को ही आप वोटिंग के लिए 50 पैसे प्रति लीटर की छूट के साथ खरीद सकेंगे।

कलेक्ट्रेट में डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र किया दाखिल

पेट्रोल पंपों पर मौजूद स्टाफ भी पैंफलेट्स और दूसरी प्रचार सामग्री के साथ ग्राहकों को वोटिंग के लिए जागरूक करेंगे। बता दें कि देश में आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में होंगे। इन चुनावों में करीब 90 करोड़ लोग वोट देंगे।

LIVE TV