इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400% तक फीस बढ़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, छात्र आत्मदाह की कोशिश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के मुद्दे पर एक छात्र ने आत्‍महत्‍या करने की कोशिश की है। बताया जाता है कि यह छात्र आमरण अनशन पर बैठे छात्रों और उनके सहयोगियों के घर पर पुलिस दबिश के विरोध में उसने ऐसा किया है। इस दौरान भदोरिया के साथ दर्जनों छात्रों ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने छात्रों के ऊपर पानी डालकर रोक लिया. वहीं, इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशानस का भी जवाब आया है। आइए जानते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कितनी फीस बढ़ाई है और कब से लागू होगा? छात्रों की क्या मांग है और विश्वविद्यालय प्रशासन का क्या कहना है?

छात्रों के तमाम आंदोलनों और विरोध के बावजूद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने आखिरकार फीस में भारी भरकम बढ़ोत्तरी कर दी है400 फीसदी फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्र फिर से आंदोलन पर उतर आये हैं। फीस वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जिसके कारण छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं।

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। विश्वविद्यालय में दैनिक वेतन और संविदा कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों को भुगतान की जा रही वेतन दर को संशोधित करने और बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है, इसी के साथ छात्रों की फीस में 400 फीसदी वृद्धि पर मोहर लगाई गई है।

LIVE TV