प्रियंका के वीडियो का जलवा, कैंपेन के लिए छोड़ा क्वांटिको 3 का प्रमोशनल टूर

मुंबईः बॉलीवुड हो या हॉलीवुड प्रियंका चोपड़ा को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर भी उनके कई फॉलोवर्स हैं. किरदार कैसा भी हो प्रियंका ने उसे बखूबी निभाया है. सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली प्रियंका का एक वीडियो धमाल मचा रहा है, जिसे देख कर किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. ये वीडियो प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

प्रियंका चोपड़ा

जैसा कि सबको पता है प्रियंका असम टूरिज्म की ब्रैंड एंबेसडर हैं. वह असम के टूरिज्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसलिए प्रियंका कैंपेन शूट के लिए असम पहुंची हैं. वहां पहुंचने के बाद प्रियंका ने अपने फैंस के साथ वहां का ट्रेडिशनल डांस बिहू किया.

इस वीडियो में प्रियंका वहां की लड़कियों के साथ उनके डांस स्टेप को फॉलो करती नजर आईं.

प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इन महिलाओं ने मेरे लिए शानदार परफॉर्मेंस किया. जिंदगी के लिए इनके आत्मविश्वास और जज्बे को देखकर अच्छा लगा. यह एक बड़े हिस्से में हैं क्योंकि यह एक स्कूल के माहौल में हैं जो इन्हें सुरक्षित रखता है. यह लोग खुद अपने आने वाले कल को बनाने के मालिक हैं. एक लड़की को स्कूल तक ले जाने से कई बेहतर चीजें होती हैं. खासकर उन्हें खुश देखना और संपन्न देखना. #AwesomeAssam के लिए मेरे सफर की शानदार शुरुआत.”

प्रियंका ने असम के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए क्वांटिको 3 के प्रमोशनल टूर  को छोड़ दिया. जल्द ही प्रियंका सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं.

 

LIVE TV