#BB11: प्रियांक ने लव को दी गाली तो टूट गया हिना का दिल
मुंबई। बिग बॉस के घर के लग्जरी टास्क और कैप्टेंसी टास्क हमेशा से बदलते और बिगड़ते रिश्ते की गवाह रहे हैं। ये टास्क दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त में बदल रहे हैं। इस हफ्ते भी दो जिगरी के बीच टास्क की वजह से दुश्मन बन गए हैं। वो दोस्त कोई और नहीं प्रियांक शर्मा और लव त्यागी हैं।
प्रियांक और लव की दोस्त की नींव कहीं न कहीं हिना खान पर टिकी रही हैं। हमेशा हिना इन दोनों के बीच का वो धागा बनी रही हैं जिसने एक दूसरे को कभी अलग नहीं होने दिया। बिग बॉस के इस सीजन में पक्की दोस्ती और तिकड़ी तो बहुतों ने बनाई लेकिन अबतक सलामत केवल एक ही तिकड़ी रही थी।
घर में ‘शिल्पा-अर्शी-आकाश’, ‘आकाश-पुनीश-बंदगी’ और ‘हिना-प्रियांक-लव’ तीन तिकड़ी अक्सर दिखी। ‘शिल्पा-अर्शी-आकाश’, ‘आकाश-पुनीश-बंदगी’ की तिकड़ी ज्यादा दिनों तक साथ नहीं रह पाई और टूट गई।
इस घर की हवा ही ऐसी है कुछ ही रिश्ते आखिरी दिन तक सलामत रहे पाते हैं। अब बिग बॉस के घर की हवा से प्रियांक और लव को भी बदल दिया है। ‘हिना-प्रियांक-लव’ की तिकड़ी आखिर टूट गई है।
यह भी पढ़ें: BB11: बिग बॉस के घर पर इस हफ्ते होगा ‘बेगम का राज’
प्रियांक और लव के बीच कैप्टेंसी के टास्क को लेकर इसती गहमा गहमी हो गई कि बात गाली गलौज तक पहुंच गई। इस लड़ाई की वजह प्रियांक का लव की वजह से टास्क में आउट हो जाना है।
असल में बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क ‘बीबी डे केयर’ चल रहा है। इस कैप्टेंसी टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट के नाम की प्रैम में रखी बेबी डॉल मिली है। उन्हें बिग बॉस के आदेशानुसार उस प्रैम को बेल बजने पर पार्किंग स्लॉट में रखना है।
यह भी पढ़ें: 6 महीने में दिखा ‘कालाकंदी’ का दूसरा फर्स्ट लुक, बदल गई रिलीज डेट
अगर कंटेस्टेंट इसे समय पर पार्क नहीं करे पाएंगग तो उनके प्रैम में जिस भी सदस्य का नाम की बेबी डॉल होगी वो कैप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाएगा। ऐसा ही कुछ शिल्पा के साथ हुआ और प्रियांक आउट हो गए। यही वजह रही कि प्रियांक का गुस्सा लव पर फूट पड़ा।
खबरों के मुताबिक, इस हफ्ते के लिए अर्शी घर की कैप्टन बन गई हैं। अर्शी के नाम की डॉल विकास के हाथ में थी।
.@ipriyanksharmaa and Luv Tyagi have a difference of opinion! Is their friendship at stake? Find out tonight at 10:30 PM only on #BB11. #BBSneakPeek pic.twitter.com/ZE8GcUgerd
— COLORS (@ColorsTV) December 6, 2017