
भुवनेश्वर| भारत ने बुधवार को सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का परीक्षण किया। 350 किलोमीटर दूर तक मारक क्षमता वाली स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस मिसाइल को बालासोर जिले के अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से दागा गया।

भारतीय सेना के सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने एक उपयोगकर्ता-परीक्षण के हिस्से के रूप में यह परीक्षण किया, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि इस मिसाइल को अल्प सूचना पर दागा जा सकता है।
पृथ्वी-2 का परीक्षण
यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों का हिस्सा है। यह 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें : दुनिया ने देखी सबसे बड़ी आतिशबाजी, अंतरिक्ष में ‘स्पोर्ट्स कार’ लेकर गया सात मंजिला रॉकेट
इससे पहले, भारत ने मंगलवार को परमाणु क्षमता संपन्न स्वदेशी अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. भारतीय सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड ने ओडिशा तट से सटे अब्दुल कलाम द्वीप से इस मिसाइल का टेस्ट किया गया.
यह भी पढ़ें : इस बात पर पाक से बिदक गया ड्रैगन, रख दी ये बड़ी डिमांड
अग्नि-1 मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु क्षमता सक्षम मिसाइल है. इसकी मारक क्षमता सात सौ किलोमीटर है. 15 मीटर लंबी और 12 टन वजनी यह मिसाइल एक क्विंटल भार के पारंपरिक और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है. मिसाइल को रेल और सड़क दोनों तरह के मोबाइल लॉन्चर्स से छोड़ा जा सकता है.




