विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी प्रशांत के गांव वालों ने योगी से मांगा इंसाफ
रिपोर्ट- कपिल सिंह
बुलंदशहर। लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में बुलंदशहर निवासी आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत को लखनऊ पुलिस ने बर्खास्त कर जेल भेज दिया है। जिससे आरोपी के पैतृक गांव में खामोशी का माहौल है।
वहीं इस पूरे प्रकरण में आरोपी के परिवार व् ग्रामीणों ने आरोपी प्रशांत का सहयोग करते हुए योगी सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है।
जब घर मुखिया ही घर से दूर चला जाये तो उस घर की स्थिति क्या होती है ये आपको तस्वीरों में साफ़ दिख रहा होगा, घर में रखा ये चूल्हा उस वक़्त से सूना है जबसे घर के मुखिया को विवेक तिवारी हत्याकांड में जेल हुई है।
यह भी पढ़े: डॉक्टर ने महिला स्टाफ हेल्पर को बोला आपत्तिजनक शब्द, SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
ये गाँव भी इसी सदमें में है की गाँव का लाल जो जनता की रक्षा के लिए तैनात था आज उस पर हत्या जैसा संगीन आरोप लगा है यहां बैठे ग्राम प्रधान व घर के सभी लोग इस विश्वास पर हैं की योगी सरकार इस हत्या काण्ड की निषपक्ष जांच करे,जो आरोपी हो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।