कस्टडी में कैदी की मौत, पिता को आया हार्ट आटैक

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। ज़िला कलेक्ट्रट में पुलिस की कस्टडी में आज एक बन्दी की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और बन्दी की मौत की खबर सुन कर उसके पिता को हार्ड अटैक आ गया। पिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

pita

रामपुर के थाना गंज के मुहल्ला रेतिया ऊंची चौपाल निवासी इस्लाम पर थाना गंज में गोकशी का मामला दर्ज था। जिस को लेकर आज परिजनों ने उसको कोर्ट में सरेंडर किया था और उसको पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के कुछ देर बाद बन्दी इस्लाम की हालत बिगड़ गयी पुलिस कर्मी तुरंत इस्लाम को लेकर जिला अस्पताल गये और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

बन्दी की मौत की खबर सुन कर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तुरंत सीओ सिटी ओ. पी. आर्य ज़िला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उसकी जानकारी ली और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन फ़ौरन ज़िला अस्पताल पहुंचे और इस्लाम को देख कर रोने पीटने लगे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जवान बेटे की मौत की खबर सुन कर मृतक इस्लाम के पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी हालत भी नाज़ुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ेपॉश इलाके में हुई गोलीबारी, घटना देख कर घबराए लोगो ने पुलिस को सुनाई खरी-खरी

उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है वही मृतक के परिजन गुलवेज़ ने बताया इन पर केस था और ये आज अदालत में हाज़िर हुए थे और इनकी अचानक तबियत बिगड़ गयी। जिसके बादअस्पताल ले कर गए वहाँ इनकी मौत हो गयी वही इस मामले पर सी ओ सिटी ओ पी आर्य ने कहा एक युवक ने आज सरेंडर किया था सरेंडर के बाद उसकी तबियत खराब हो गयी उसे अस्पताल लेकर आये तो यहाँ उसकी मौत हो गयी बरहाल मिर्तक इस्लाम की मौत कैसे हुई ये एक बढ़ा सवाल है और जांच का विषय है

LIVE TV