दिवाली से पहले जौहरियों ने अफसरों पर लगाया ‘उत्पीड़न’ का आरोप

मुंबई। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जेजीसी) ने सोमवार को यहां दिवाली के मंगल सीजन से पहले सरकारी अधिकारियों द्वारा जौहरियों के ‘उत्पीड़न’ की निंदा की। काउंसिल ने कहा कि विभिन्न राज्यों से कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), आयकर विभाग व वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने जौहरियों पर अवैध छापे मारे, विशेषकर छोटे और मध्यम जौहरियों पर और इसने ‘इंस्पेक्टर राज’ की वापसी का संकेत दिया है।

jwellry

इसके कारण जौहरियों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। जीजेसी ने कहा कि जौहरी इस त्योहारी सीजन के दौरान पहले से ही कम बिक्री के कारण परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की शिकायतें आ रही हैं।

जेजीसी के अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए संगठन ने एक हैशटैग जेजीसीअगेंस्ट और हरैसमेंट ऑफ ज्वेलर्स शुरू किया है, ताकि छोटे व मध्यम जौहरी सरकारी अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के मामले दर्ज करा सकें।

ट्विटर पर छाया कांग्रेस का ‘जीतबो छत्तीसगढ़’ अभियान, बैकफुट पर अमित शाह का दौरा

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुंबई के जावेरी बाजार जैसे थोक बाजारों से आभूषण खरीदने वाले नागपुर व भुसावल और मध्य प्रदेश के इतारसी व खंडवा के जौहरियों ने अपने घर जाते वक्त ट्रेनों में उत्पीड़न की शिकायतें की है।

जौहरियों ने हैदराबाद के मौसम विभाग द्वारा उत्पीड़न करने का भी दावा किया है।

लोगों के दिमाग से आतंकवाद को उखाड़ने की जरूरत : सत्यपाल मलिक

उन्होंने त्योहारों की शाम पर सरकारी अधिकारियों की अवैध कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की, विशेषकर उस वक्त जब यह क्षेत्र अनुमानित से कम बिक्री से जूझ रहा है (2017 के मुकाबले 10 फीसदी कम)।

उन्होंने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि शिकायत और व्यवस्थित व्यापार करने के बाद भी एक जौहरी के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है जैसे की वह पुलिस और सरकार की आंखों में धूल झोंक रहा है।”

खंडेलवाल ने चिन्हित किया, “इसके कारण, सरकारी अधिकारियों के प्रति जगत में एक नियत डर बना हुआ है।”

LIVE TV