प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना की उड़ रही धज्जियां, बच्चो का किया जा रहा शोषण

रिपोर्ट- रितिक

पीलीभीत। पीलीभीत शहर का मामला सामने आया है जहां हाेटल मालिक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना की धज्जियां उड़ा रहे है। प्रधानमंत्री याेजना के अनुसार गरीबाें व कम उम्र के बच्चाें के लिए मुद्रा याेजना व अन्य याेजना उनकी अार्थिक सुविधाआे, शिक्षा राेजगार इन के लिए सरकार जी जान से मेहनत कर रही है ताे दूसरी तरफ हाेटलाे मे कम उम्र के लड़काे काे नाैकरी पर रखने का धंधा जाेराे से चल रहा है।

बच्चा

बच्चो को हाेटल में नाैकरी करने के कारण ना ही शिक्षा मिल पाती है ना ही आर्थिक जरुरताे काे वह पूरा कर पाता है। हाेटल मालिक अपनी कमाई काे बरकरार रखने के लिए कम सैलरी मे कम उम्र के नाबालिक बच्चाे काे काम पर रखता है।

मामला पीलीभीत के बीसलपुर कस्बे का है जहां बाला जी रेस्टोरेंट का मालिक अमर जयसवाल ने अपने ही हाेटल मे 5 नाबलिक बच्चाे काे काम पर रखा है।  जिनसे वह ज्यादा मात्रा मे काम कराते है व धमका कर मार कर व गाली देकर उनमे अपने प्रति डर पैदा कर देता है। जिससे वह कम सैलरी मे ज्यादा आैर 12 घण्टे कार्य करते है। जिससे बालक का आर्थिक रुप से विकास नही हाेता  आैर वह इसी नाैकरी के दलदल मे फंस जाता है।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ से किसानों की आय होगी दोगुनी

हाेटल मालिक बालक से मेज साफ करवाता है बर्तन धुलवाता है आैर कई तरीके से उसका प्रयाेग 12 घण्टों मे करता रहता है ऐसे मे हाेटल मालिक का कम रूपये में ज्यादा कार्य हाेता है आैर वह अपनी पूरी कमाई काे बचा लेता है पर वह यह भूल जाता है कि बालक का अार्थिक विकास काे वह खत्म कर रहा है उसकी जिन्दगी से हाेटल मालिक समझाैता कर रहा है।

LIVE TV