यदि हिजबुल्ला तटस्थ नहीं रहता तो पद छोड़ दूंगा : हरीरी
बेरुत| लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने कहा है कि यदि हिजबुल्ला संगठन देश में तटस्थ रहने से इनकार करता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। हरीरी ने फ्रांस के प्रसारक सीन्यूज से अपनी टिप्पणी में सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री तभी बने रहेंगे जब हिजबुल्ला सीरिया, इराक व यमन के क्षेत्रीय संघर्ष से दूर रहने की लेबनान राज्य की नीति को स्वीकार करेगा।
मिला अंतरिक्ष का सबसे तेज ग्रह, सात घंटे में खत्म हो जाता है एक साल
प्रेस टीवी ने हरीरी के हवाले से कहा, “वे जानते है कि हमें क्षेत्र में निरपेक्ष बने रहना है।”
हिजबुल्ला, हरीरी के सऊदी अरब समर्थित फ्यूचर मूवमेंट का विरोधी है, हालांकि यह हरीरी के गठबंधन सरकार का एक सदस्य भी है।
जापान को मिले रेडियो सिग्नल, भयंकर मिसाइल टेस्ट करने वाला है नॉर्थ कोरिया!
हरीरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा 4 नवंबर को सऊदी अरब में की थी। इसने लेबनान को राजनीतिक अनिश्चितता में डाल दिया। उन्होंने ईरान व हिजबुल्ला पर अरब दुनिया में संघर्ष शुरू करने का आरोप लगाया, इस आरोप को दोनों पक्षों ने खारिज किया।
देखें वीडियो :-