जापान को मिले रेडियो सिग्नल, भयंकर मिसाइल टेस्ट करने वाला है नॉर्थ कोरिया!
नई दिल्ली| उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की अटकलों के बीच जापान ने बड़ा खुलासा किया है. जापान ने ऐसे रेडियो सिग्नल डीकोड किये हैं जिनसे पता चलता है कि नॉर्थ कोरिया जल्द ही नए मिसाइल लॉन्च करने वाला है.
नॉर्थ कोरिया करेगा मिसाइल टेस्ट!
मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक़ जापान के लोगों में इस बात से सनसनी मची हुई है. लोग खुद को बचने के लिए बनकर तक खरीद रहे हैं. नॉर्थ कोरिया पहले भी जापान के ऊपर से मिसाइल टेस्ट कर चुका है.
लश्कर चीफ की हेकड़ी, आतंकियों की लिस्ट से नाम हटाने के लिए UN में दी अर्जी
जापानी सरकार की मानें तो सितंबर के बाद से नॉर्थ कोरिया ने कोई टेस्ट नहीं किया है लेकिन संकी तानाशाह ज्यादा दिन तक चुप नहीं बैठने वाला. फिलहाल सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में ऐसा कुछ नहीं दिखा है लेकिन रेडियो सिग्नल जरूर मिले हैं. इसे देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है.
प्रिंस हैरी ने मेगन मार्केल से की सगाई, पहनाई खास अंगूठी
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दक्षिण कोरिया ने भी इस बाक को कहा था कि नार्थ कोरिया जल्द ही नए मिसाइल परीक्षण कर सकता है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेरिका इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है. क्योंकि पिछले 6 महीनों से अमेरिका और नार्थ कोरिया इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने हैं.