कनाडा के प्रधानमंत्री ने मथुरा वन्यजीव अभयारण्य का किया दौरा, आज जाएंगे गुजरात

लखनऊ। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा वन्यजीव एसओएस हाथी अभयारण्य एवं देखरेख केंद्र का दौरा कर इसके संस्थापकों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। वन्यजीव अभयारण्य की टीम ने ट्रूडो से एशियाई हाथियों की दुर्दशा को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत के बारे में चर्चा की। इस दौरान ट्रूडो की पत्नी और उनके तीनों बच्चों भी थे।

कनाडा के प्रधानमंत्री

मथुरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस.आर.मिश्रा और एसएसपी पुलिस स्वप्निल ने ट्रूडो और इस अभयारण्य के संस्थापकों कार्तिक सत्यनारायण और गीता शेषमणि का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के ऊपर से उड़ा पीएम मोदी का प्लेन तो भारत को थमाया लाखों का बिल

वहीँ आज जस्टिन ट्रूडो गुजरात जाएंगे। जहां वे साबरमती आश्रम समेत कई जगहों का दौरा करेंगे। सुबह 10:05 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे साबरमती आश्रम के अलावा गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और आईआईएम अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। गुजरात में उनका स्वागत मुख्यमंत्री विजय रूपानी द्वारा किया जाएगा।

ट्रूडो के दिल्ली पहुंचने पर जहां उनके स्वागत को फीका बताया जा रहा था, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री की तरफ से गुजरात के प्रत्येक शहर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के स्वागत के लिए जगह-जगह पर होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।

बता दें कि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सात दिन के दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचे हैं। ट्रूडे के दौरे पर दोनों देश व्यापार और निवेश के रिश्तों को बढ़ाने के अलावा रक्षा संबंधों और आतंकवाद को रोकने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों देशों के एनएसए ने ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रक्षा और सुरक्षा रिश्तों को बढ़ाने के लिए बातचीत के मसौदे को तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 19 हुई

दोनों देशों के बीच लंबित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर भी वार्ता होगी। पिछले दो वर्षों में भारत में कनाडा का निवेश तकरीबन 15 अरब अमेरिकी डॉलर का है और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते होने की संभावना है।

इस वर्ष की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पहली भारत यात्रा का ऐलान किया था। उनकी यात्रा 17 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को खत्‍म होगी। ट्रूडो को पीएम मोदी ने उस समय भारत आने का आमंत्रण दिया था जब वह अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए थे।

LIVE TV