पाकिस्तान के ऊपर से उड़ा पीएम मोदी का प्लेन तो भारत को थमाया लाखों का बिल

नई दिल्ली। भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करता रहता है, पर पाकिस्तान अपनी तुच्छ सोच के चलते हमेशा अपने नापाक मंसूबों को कामयाब बनाने की फिराक में लगा रहता है।

मोदी का प्लेन

पाक की तुच्छ सोच का ही नतीजा है कि, विदेशी दौरों के दौरान जब-जब पीएम मोदी का एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के ऊपर से उड़कर गया है, तब-तब पाकिस्तान ने भारत से रूट नैविगेशन के एवज में मोटे पैसे वसूले हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 19 हुई

दरअसल, 2015 में रूस और अफगानिस्तान के दौरे से वापस लौटते हुए पीएम मोदी पाकिस्तान के पीएम (अब पूर्व) नवाज शरीफ की गुजारिश पर कुछ देर के लिए पाकिस्तान में भी उतरे थे। इसके लिए 1.49 लाख रुपए नैविगेशन चार्ज लिया गया। बाकी 77,215 रुपए मार्च 2016 के ईरान दौरे और 59,215 रुपए कतर दौरे के दौरान वसूला गया।

यह भी पढ़ें : भारत 50 खरब डॉलर की अर्थव्यस्था बनने को अग्रसर : पीएम मोदी

आरटीआइ कार्यकर्ता व रिटायर्ड कोमोडोर लोकेश बत्र ने यह आंकड़े जुटाए हैं। इसमें बताया गया है कि जून 2016 तक मोदी भारतीय वायु सेना के विमान से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, रूस, ईरान, फिजी व सिंगापुर गए थे। 22-23 मई, 2016 को अफगान यात्र के दौरान पाक का हवाई क्षेत्र इस्तेमाल करने के बदले 77,215 रुपये व 4-6, जून 2016 को कतर यात्र के दौरान 59,215 रुपये का बिल भारत को भरना पड़ा।

LIVE TV