मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुछ इस अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, बनाया खास…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवसरोहित सचदेवा
विकास नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर पछवादून के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे। पहली बार विकास नगर पहुंचे मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

युवक ने की छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश, कारवाई में जुटी पुलिस

सीएम रावत ने नगर पालिका के मंडी चौक पर एक स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेते हुए विधायक मुन्ना चौहान, खजान दास और अन्य भाजपा कार्यक्रर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर कूडा उठाया। इसके बाद सीएम रावत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिये बूथ शक्ति समारोह में शामिल होने बाबू गड पहुंचें। जहां मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित किया, इसके बाद वंदे मातरम्‌ गाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

गाड़ियों का चाहते हैं वीआईपी नंबर तो करें ऑनलाइन पंजीकरण

स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि अपने जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री जी ने देश से श्रम दान का आह्वान किया है, ताकि नए भारत के संकल्प में सभी अपना योगदान दें सके और आज इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकारी तंत्र और पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आमजन भी स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ है।

LIVE TV