गाड़ियों का चाहते हैं वीआईपी नंबर तो करें ऑनलाइन पंजीकरण

वीआईपनंबर तो करें ऑनलाइन पंजीकरणदेहरादून। आप अगर अपने वाहन के नंबर को वीआईपी नंबर में चेंज करना चाहते हैं। तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस संभागीय परिवहन विभाग की नीलामी में शामिल हों। क्योंकि विभाग 30 वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी करने जा रहा है। इसके माध्यम से आप अपना पसंदीदा वीआईपी नंबर ऑनलाइन पंजीकरण करके हासिल कर सकते हैं।

दरअसल परिवहन विभाग के द्वारा वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की जाती है। इस बार UK 07 BZ सीरीज के 27 तथा UK 07 BY सीरीज के तीन वीआईपी नंबरों की  नीलामी ऑनलाइन की जा रही है।

सात मिनट के वीडियो में महिला ने बताया कैसे पास की परीक्षा, यूपीपीएससी में मचा हड़कंप

इसके लिए शनिवार से www.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण 21 सितबंर तक चलेगा। परिवहन चालकों को पंजीकरण से पहले दस हजार का ड्राफ्ट जमा करना होगा। एआरटीओ अरिवंद पांडेय ने बताया कि 23 से 25 सितंबर शाम चार बजे तक ही परिवहन चालक बोली लगा सकते हैं। जो ज्यादा बोली लगाएगा वह यह वीआईपी नंबर प्राप्त कर सकेगा।

वीआईपी नंबरों की लिस्ट

0002, 0066, 6666, 0003, 0077, 7000, 0004, 0088, 7070, 0005, 0099, 7272, 0006, 0101, 7777, 0022, 0777, 7979, 0033, 0786, 8888, 0044, 3333, 9000, 0055, 5555, 9191, 0044, 7979, 919

पिछली बार 0001 नंबर 2. 35 लाख रुपये में बिका

हांलाकि परिवहन विभाग की ओर से एक सप्ताह पहले भी 38 वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई थी। जिसमें बेहतरीन 0001 नंबर 2 लाख 35 हजार रुपये में बिका और 0007 संख्या का नंबर 90 हजार रुपये में बिका। परिवहन विभाग को नीलामी से 5 लाख 98 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

देहरादून से अपहरण, मुजफ्फरनगर में गैंगरेप

 

LIVE TV