छुट्टियां मनाने घर आया था राष्ट्रपति का सुरक्षा गार्ड, बैंक लूटते धरा गया

झुंझनूं: राजस्थान के झुंझनूं जिले के गुढ़ा से एक हैरानी भरी खबर आई है. यहां राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड को बैंक में चोरी की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की मुस्तैदी के चलते ये गार्ड अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया.

राष्ट्रपति का सुरक्षा गार्ड

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चार आरोपियों में एक राष्ट्रपति भवन में गार्ड था जो अपने दोस्तों के साथ झुंझुनूं के गुढ़ा में यूको बैंक में चोरी की कोशिश कर रहा था. बताया जा रहा है कि गार्ड 10 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था. लेकिन, अपने दोस्तों के साथ बैंक में चोरी की कोशिश करते हुए पकड़ा गया.

राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने पकड़ा

शनिवार की रात को गुढ़ागौड़जी कस्बे में यूको बैंक से आई आवाज के चलते एक पड़ोस के व्यक्ति ने पुलिस को संदिग्ध हालातों की सूचना दी थी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो बैंक का शटर और उसके अंदर के गेट टूटे हुए मिले.

यह भी पढ़ें : LOC पर पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, एक महिला की मौत

पुलिस ने तुरंत बैंक की घेराबंदी की और लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी भाग गए जबकि किशोरपुरा निवासी विकास मीणा हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

यह भी पढ़ें : तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ओपेरा हाउस में गरजे मोदी, जीत लिया दुबई का दिल

किशोर से जब पुलिस ने पूछ-ताछ की तो उसने अपने तीन साथियों के नाम बताए. जिनमें गुड़ा निवासी शक्ति सिंह, किशोरपुरा निवासी संजय और संदीप शामिल थे. इनमें से संदीप राष्ट्रपति अंगरक्षक यूनिट में गार्ड बताया जा रहा है.

 

LIVE TV