तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ओपेरा हाउस में गरजे मोदी, जीत लिया दुबई का दिल
नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में युद्ध स्मारक वाहत अल करामा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. इसके बाद पीएम मोदी दुबई के ओपेरा हाउस पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. मोदी ने ओपेरा हाउस से से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अबू धाबी के पहले भव्य हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया.
दुबई के ओपेरा हाउस में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम ने संबोधित किया.
मोदी ने कहा कि भारत और खाड़ी देशों का गहरा नाता है. हमारा नाता सिर्फ कारोबारी का ही नहीं रहा है, बल्कि सहयोगी का भी रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आपके प्रेम और स्नेह के लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं. इस दौरान मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी को गरीब ने सही दिशा में कदम माना है, लेकिन कुछ लोगों की नींद उड़ गई और दो साल से नींद नहीं आ रही
यहां के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम यहां के भी आदर्शों का ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा कि लोगों के लिए प्रिय नहीं, बल्कि फायदे होने वाले कदम उठाने जरूरी हैं. 2014 में वैश्विक स्तर पर हम काफी पीछे थे, पर बीते चार सालों में भारत ने लंबी छलांग लगाई है.
उन्होंने कहा कि चार साल में देश का आत्मविश्वास बढ़ा है. इस दौरान हम निराशा, आशंका और दुविया के दौरे से भी गुजरे.
मोदी ने कहा कि अबू धाबी में सेतु के रूप में मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसके लिए मैं UEA के प्रिंस का दिल से आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि खाड़ी के देशों के शासकों ने भारत का सम्मान किया है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि यहां के भी आदर्शों का ध्यान रखा जाए.
पीएम मोदी के भाषण खत्म होने के बाद भारत माता की जय के नारे भी लगे.
इससे पहले, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “एक और व्यस्त दिन शुरू करने का प्रेरणादायक तरीका. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाहत अल करामा पर संयुक्त अरब अमीरात के उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश सेवा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. ‘नखलिस्तान का गौरव’..अबू धाबी में.”
दुबई के दौरे के बाद मोदी ओमान के लिए रवाना हो जाएंगे.