खराब मौसम में राष्ट्रपति ने किए तीर्थ स्थलों के दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदरूद्रप्रयाग।मौसम के खराब के चलते रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 08.02 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। राष्ट्रपति एटीवी वाहन में बैठकर सेफ हाउस पहुंचे। बीकेटीसी, शासन-प्रशासन, तीर्थपुरोहित आदि की ओर से कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर, जीआईजी ज्योति पुष्पक, डीएम मंगेश घिल्डियाल, एसपी पीएन मीणा, कार्याधिकारी अनिल शर्मा द्वारा राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

शांति के बाद BHU में फिर बवाल, हरकत में आए सीएम योगी

उनको करीब आधा घंटे वक्त लगा। राष्ट्रपति करीब  8.35 बजे अपनी पत्नी, बेटी, बेटा और भाई के साथ केदारनाथ मंदिर में प्रस्थान किया। मंदिर के प्रमुख पुजारी बागेश लिंग, बेदपाठी यशोधर मैठाणी, हेमंत कुर्माचली, नवीन मैठणी ने राष्ट्रपति को षोड़षोपचार सहित रुद्राभिषेक पूजा कराई। उसके बाद लगभग 8.47 बजे पर राष्ट्रपति पूजा समाप्त कर मंदिर से बाहर निकल आए। फिर उसी एटीवी वाहन में सवार होकर सीधे हेलीपैड पहुंचे।

केदारनाथ धाम से महामहिम का तीन एमआई 17 का हवाई काफिला करीब 9.13 बजे पर बदरीनाथ के लिए हवाई पट्टी गौचर रवाना हुआ। इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित थे। इससे पहले सुबह करीब 7:06 बजे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देहरादून से केदारनाथ का सफर सेना के हेलीकॉप्‍टर से तय किया था।

बारिश के कहर से 107 सड़कें बंद

बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना की समाप्ति के बाद कोविंद ने गौचर के लिए रवाना हुए। यहां कुछ समय बिताने के बाद वह बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जहां वह करीब 11:15 बजे पहुंच गए। जबसे वह राष्ट्रपति बने हैं तबसे उनका यह पहला दौरा है। करीब 40 मिनट तक यहां विश्राम करने के बाद 12: 50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। उधर, बदरीनाथ में उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही बारिश को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। बारिश के बीच राष्ट्रपति ने यह दौरा किया।

LIVE TV