लखीमपुर कांड पर राजनीती कर रही कांग्रेस को प्रशांत किशोर ने लताड़ा, ट्वीट कर बोले..

भाजपा (BJP) के विरोध में खुलकर बोलने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने इस बार कांग्रेस (Congress) पर वार किया है। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस लगातार यूपी (Uttar Pradesh) में सक्रीय नज़र आ रही है। माना जा रहा है लखीमपुर खीरी मामले से कांग्रेस राज्य में वापसी करना चाह रही है। इसी को लेकर प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है।

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “लखीमपुर खीरी घटना पर आधारित GOP (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) के नेतृत्व वाले विपक्ष के त्वरित, स्वतःस्फूर्त पुनरुद्धार की तलाश कर रहे लोग खुद को एक बड़ी निराशा के लिए तैयार कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, जीओपी की गहरी जड़ें और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है।” गौरतलब है कि काफी समय से कयास लागे जा रहे प्रशांत किशोर एक बार फिर से कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं।

LIVE TV