सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों समेत 88 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

गौरव मिश्रा

अमरोहा में आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के नए मामले सामने आएं है। हसनपुर कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर और उनके समर्थकों सहित 88 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।सपा प्रत्याशी पर अभी तक का यह तीसरा केस दर्ज हुआ है। सीओ सतीश कुमार पांडे ने बताया सोमवार की शाम को हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के साथ पार्टी के जिला महासचिव आरिफ अख्तर एक बड़ी संख्या में लोगों को इकठ्ठा करके मोहल्ला कुरैशियान में जुलूस निकाला। भीड़ में आएं सभी लोग बिना मास्क लगाए हुए थे। साथ ही बगैर अनुमति के जुलूस निकाल कर आचार संहिता का भी उल्लंघन किया।

पुलिस ने जाँच करने के आधार पर एसआई सुनील कुमार शर्मा की तहरीर पर प्रत्याशी मुखिया गुर्जर, जिला महासचिव आरिफ अख्तर, पराईम उर्फ मिटू, चौधरी शकील, वाजिद इदरीशी, शाहिद कुरेशी, शाहनवाज आलम, कलीम और 75 से 80 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सपा प्रत्याशी पर अब तक के तीन मुक़दमे दर्ज हो चुके है। सीओ ने बताया कि सपा प्रत्याशी और सामर्त्झाकों पर आईपीसी की धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम-3 के तहत केस दर्ज किया गया है।

LIVE TV