पॉपकॉर्न खाने से कब्ज के साथ दूर होती है बढ़ती हुई यह समस्या

मूवी देखने गए हो और पॉपकॉर्न की याद ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। पॉपकॉर्न खाना हर उम्र के व्यक्ति को खूब भाता है।लेकिन क्या आपको पता है पॉपकॉर्न मूवी देखते-देखते समय काटने के लिए ही नहीं बल्कि हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पॉपकॉर्न के सेवन से कौन सी बीमारियां दूर भागती हैं।

पॉपकॉर्न

कब्ज

आजकल के लाइफस्टाइल के कारण काफी लोगों को कब्ज की समस्या हो गई है। इस समस्या में व्यक्ति का पेट फूलता है,पेट में बार-बार दर्द महसूस होता है। पॉपकॉर्न में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो मोटापा कम करने के साथ-साथ कब्ज की समस्या से भी छुटकारा दिला देता है। फाइबर हमारे शरीर की आंत पर चिपके मल को बाहर निकालने में मदद करता है। अगर आपकी कब्ज की समस्या बढ़ती जा रही है तो आपको फाइबर युक्त पॉपकॉर्न का सेवन जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले भाई भी हो जाए तैयार, बस अपनाएं यह टिप्स

पॉपकॉर्न खाने के अन्य लाभ

पॉपकॉर्न में विटामिन और खनिज की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जिससे भूख जल्दी शांत हो जाती है। इतना ही नहीं यह खाना वजन को कम करने में भी मदद करता है।

पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न को कैंसररोधी भी माना जाता है। इसे खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव किया जा सकता है। पॉपकॉर्न में मौजूद फाइबर और पालीफिनाइल कैंसर जैसे रोगों के खतरों को कम करते हैं।

हमेशा कोशिश करें कि पॉपकॉर्न में नमक की मात्रा कम रखें। साथ ही पॉपकॉर्न को हमेशा काली मिर्च पाउडर और लहसुन के साथ ही खाएं ऐसा करने से दिल से जुड़ी समस्याओं का नाथ होता है। नमक कम लगाकर खाने से रक्तचाप भी ठीक रहता है साथ ही पॉपकॉर्न का टेस्ट भी मिलता है।

 

LIVE TV