रक्षाबंधन से पहले भाई भी हो जाए तैयार, बस अपनाएं यह टिप्स

वो जमाने लद गए जब पुरुष अपनी केयर नहीं किया करते थे। लेकिन आजकल के दौर में लड़के भी लड़कियों की तरह सैलून में बैठे रहते हैं और तरह-तरह के पोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

चेहरे को धोना

चेहरे को धोना

दिन में कई बार अपने चेहरे को धोएं। चेहरा जितना ज्यादा धोएंगे उतना ही चेहरे खिलेगा। इसके लिए केवल अपने चेहरे पर पानी छीटे चेहरे पर ना डालें। किसी अच्छे फेसवॉश अपने चेहरे की अच्छे से सफाई करें।

चेहरे को धोना

शेविंग केयर

घर पर शेविंग करना कई बार खतरनाक साबित होता है। क्योंकि आपको शेविंग से पहले और बाद क्या करना चाहिए यह आपको पता ही नहीं होता है। रेजर से घर पर शेविंग करना मुंहासों को जन्म देता है इसके साथ ही शेविंग के बाद शेंविग क्रीम, जेल का उपयोग करें। इसके अलावा अपनी त्वचा को साफ रखने के लिए पोस्ट शेव बाम का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: उर्वशी जोनेजा के लिए शोस्टॉपर होंगी रिया चक्रवर्ती

मॉश्चाराइजिंग

चेहरे की चमक बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप चेहरे को ड्राई न होने दें। नमीं बरकरार रखने के लिए आप जेल बेस्डक कोई मॉश्चचराइजर का प्रयोग कर सकते हैं। इसका आप प्रतिदिन इस्ते माल कर सकते हैं।

मॉश्चाराइजिंग

हाइ्ड्रेट रहें

पानी ना सिर्फ आपकी प्याज बुझाता है आपको हाइड्रेट भी रखता है। पानी आपकी चेहरे की चमक को बरपरार रखता है। पानी की कमी से चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है। रोज कम से कम 8 से 9 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। आप जितना ज्यादा पानी पीएंगे उतना ही आपके चेहरे के लिए अच्छा होगा।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट के इंफेक्शन से ऐसे करें बचाव, नहीं बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

शरीर से डेड सेल का भी खात्मा करें। शरीर से हर 7-8 दिन के बाद मृत कोशिकाओं को जरूर हटाएं। इससे चेहरे की सारी गंदगी निकल जाएंगी और रोम छिद्र खुल जाएंगे।

 

 

 

 

LIVE TV