कर्नाटक में सियासी भूचाल… भाजपा के हाथ लगा तुरुप का इक्का, चुनाव से पहले ही मारा मैदान!

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी उथल-पुथल भी जोर पकड़ती जा रही है। भाजपा आक्रामकता दिखाते हुए कांग्रेस को हारने का और यहां येदुरप्पा सरकार बनाने का दम भर रही है। वहीं कांग्रेस भी भाजपा को जीतने न देने की बात कर रहे हैं। इस सियासी मैदान में जो चुनावी दंगल छिड़ा है, उसके रंग आगे चलकर और भी रोमांचकारी होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : आधार अनिवार्यता पर सरकार ने बदला रुख, लिकिंग के झंझट से मिला छुटकारा

कर्नाटक चुनाव

बता दें एक ओर जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बीजेपी को लेकर आक्रामक दिखाई दे रहे हैं वहीं वह बीजेपी के जोड़-तोड़ पर भी सवालिया निशान उठा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस और जेडीएस के बीच भी घमासान की झलकियां दिखाई दे गईं, जो भाजपा के मत में जाने का इशारा नज़र आती हैं।

खबरों के मुताबिक़ बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा बार-बार दोहरा रहे हैं कि बीजेपी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें : एएमयू से गायब हुई जिन्ना की तस्वीर, प्रशासन ने दी ‘सफाई’

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि बीजेपी जेडीएस का समर्थन लेगी लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हम अपने बलबूते पर राज्य में बहुमत से सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी क्योंकि राज्य में बीजेपी की लहर है।

यही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं जेडीएस को सिर्फ 25 सीटें ही मिल पाएंगी।

दूसरी ओर सिद्धारमैया ने कहा कि कई सीटों पर बीजेपी और जेडीएस की सांठ-गांठ है। उन्होंने कहा कि मैं फिर भी कह रहा हूं कि बीजेपी चाहें जितनी भी पार्टियों से हाथ मिला ले लेकिन वह हमें फिर भी हरा नहीं पाएंगे।

वहीं दूसरी ओर जनता दल सेक्युलर के दानिश अली ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में काफी विरोधाभास है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों विपक्षी पार्टियों को रात्रिभोज पर बुलाया और हम सभी उस भोज में शामिल भी हुए लेकिन दूसरे दिन राहुल गांधी हमारी पार्टी और कार्यकर्ताओं पर ही हमला बोलने लगे।

दानिश ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले वह हमें खाने पर बुलाते हैं और हम उसमें शामिल भी होते हैं उसके बाद वह हमें बीजेपी की ‘बी’ टीम कहते हैं। यह कैसी एकता है।

बता दें कि कर्नाटक के 224 सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में मतदान होना है। वहीं 15 मई को गणना होनी है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV