एएमयू से गायब हुई जिन्ना की तस्वीर, प्रशासन ने दी ‘सफाई’
नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी तस्वीरों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रसंघ के हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटा दिया है। तस्वीर हटाने की वजह परिसर में चल रही साफ-सफाई बताई जा रही है।
वहीं, यूनिवर्सिटी से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए अलीगढ़ में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन भी किया है। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
Aligarh: Hindu groups protested outside Aligarh Muslim University over the controversy surrounding Md. Ali Jinnah's portrait in the university campus. pic.twitter.com/QQeTxBmFWM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2018
एएमयू छात्र नेता सज्जाद सुभान राथर का कहना है कि सफाई की वजह से जिन्ना की ही नहीं दूसरी तस्वीरों को भी हटाया गया है। उनका कहना है सफाई का कार्य पूरा होते ही बाकी तस्वीरों के साथ जिन्ना की भी तस्वीर उसी स्थान पर लगा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- हत्या के इंतजार में गुजार दिए दो साल, मुहूर्त देख कर छलनी किया सीना
एएमयू छात्र नेता मो. आदिल ने कहा कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर देश बंटवारे के पहले से लगी है। सुलेमान हाल में वार्डन हाउस के ऊपर उनके डोनेशन से कमरा भी बना है तो क्या उसे भी ढहा दोगे? कहा, भाजपा रोजगार देने की बजाय विवाद खड़ा कर रही है।
वहीँ आरएसएस कार्यकर्ता आमिर रशीद ने एलान किया है कि एएमयू का जो छात्र जिन्ना की तस्वीर को निकालकर देगा उसे 51 हजार का इनाम दिया जाएगा।
वहीँ बीजेपी सांसद सतीश गौतम का कहना है कि यूनिवर्सिटी के वीसी को जिन्ना की तस्वीर को लेकर लिखी चिट्ठी के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया है। गौतम ने कहा है कि मोहम्मद अली जिन्ना की हटाई गयी तस्वीर को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। उनका कहना है की जिन्ना ही वह शख्स हैं जिसकी वजह से देश को बटवारा झेलना पड़ा।
योगी सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग को बेतुका बताए जाने पर गौतम ने कहा, ‘ये उनका निजी बयान है और उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बुधवार को पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से जब जिन्ना की तस्वीर से जुड़े विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं फालतू की चीजों पर बात नहीं करता, जो लोग राजनीति कर रहे हैं उन्हें राजनीति करने दो, मैं दस साल राजनीतिज्ञों के बीच रहा लेकिन मैंने कभी राजनीति नहीं की’।
यह भी पढ़ें:-पत्रकार जे डे हत्याकांड में सजा का ऐलान, अंतिम सांस तक जेल में रहेगा छोटा राजन
बता दें जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले सप्ताह आरएसएस कार्यकर्ता अमीर रशीद ने वाइस चांसलर को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में संघ की शाखा आयोजित करने की मांग की थी।
जिसके जवाब में यूनिवर्सिटी ने रशीद के ऐसे किसी भी प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद भाजपा सासंद ने पूछा कि पाकिस्तान संस्थापक की तस्वीर स्टूडेंट यूनियन के ऑफिस में क्यों लगाई है।
देखें वीडियो:-