पूरे सूबे के ‘मामा’ के निशाने पर कांग्रेस, बताई एक ऐसी आदत जोकि विलुप्त हो गई है!

सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक शिष्टाचार समाप्त हो चुका है, वह सत्ता पाने के लिए राजनीति के संस्कार और संस्कृति को भूल गई है।

Shivraj Singh Chouhan

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी विदेशों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हैं, जोकि समझ से परे है।”

उन्होंने बताया, “जब वे (चौहान) एक बार वाशिगटन गए थे, तब मनमोहन सिह प्रधानमंत्री थे, वहां के पत्रकारों ने पूछा कि आपके प्रधानमंत्री अंडर अचीवर हैं। मैंने तुरंत उस पर आपत्ति प्रकट की और कहा कि भारत का प्रधानमंत्री अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वह किसी पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं, वो हमारा गौरव हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम देश के भीतर वैचारिक आधार पर लड़ सकते हैं लेकिन विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने की हमारी परंपरा कभी नहीं रही।”

उन्होंने कहा कि राज्य में पहले भी चुनाव होते थे लेकिन इन चुनावों में ऐसा नहीं हुआ कि कमर के नीचे वार किए जाएं। लोकतंत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और विचारों में मतभेद होता है। मध्यप्रदेश की राजनीति ने संस्कार और संस्कृति को कभी नहीं भूला, लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस सत्ता के लिए संस्कारों को भूलकर अनर्गल और अमर्यादित आचरण कर रही है।

कभी वो हमें (चौहान) नालायक कहते हैं तो कभी वेश्या का दर्जा देते हैं, तो कभी मदारी कहते हैं। मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस की इस घृणित मानसिकता का जवाब देगी।

यह भी पढ़ें:- तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, घर में पसरा मातम

मुख्यमंत्री ने कहा, “समृद्घ बुंदेलखंड के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है। कृषि बुंदेलखंड और प्रदेश की रीढ़ है। मध्यप्रदेश में 15 साल पहले साढ़े सात लाख हेक्टर सिचाई होती थी, जिसकी क्षमता आज बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो चुकी है। बुंदेलखंड में बीना परियोजना से सवा दो लाख एकड़ जमीन सिचित होगी। केन-बेतवा परियोजना का लाभ मध्यप्रदेश को अधिक से अधिक मिले इसके लिए अंतिम चरण पर बात हो रही है, इस परियोजना से साढ़े 10 लाख एकड़ जमीन में सिचाई होगी।”

यह भी पढ़ें:- शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान… बेटियों के लिए ‘मामा’ ने उठाया ये सराहनीय कदम

उन्होंने बुंदेलखंड में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा, “सागर के बाद छतरपुर में मेडिकल कॉलेज, पन्ना में इंजीनियरिग कॉलेज, टीकमगढ़ में कृषि विद्यालय के साथ सागर को एक संपूर्ण विकसित सिटी बनाएंगे ताकि सागर विकास का एक सेंटर बने। भारतीय जनता पार्टी ने सुनियोजित रोडमैप के जरिए बुंदेलखंड के विकास को नई दिशा देने का प्रयास किया है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV