मर्डर के बाद डेड-बॉडी के सामने भांगड़ा करता था गैंगस्टर, पुलिस ने लगाया ठिकाने

नई दिल्ली| पंजाब पुलिस ने शुक्रवार शाम को एक एनकाउंटर में हाईप्रोफाइल गैंगस्टर विक्की गोंडर को मार गिराया. पंजाब पुलिस के महानिदेशक (इंटेलीजेंस) ने बताया कि एनकाउंटर में प्रेमा लाहौरिया नाम का दूसरा शख्स भी मारा गया.

पंजाब पुलिस

पुलिस महानिदेशक के अनुसार, एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए. उन्होंने बताया कि 2016 में पंजाब के पटियाला में नाभा जेलब्रेक के बाद से विक्की की तलाश जारी थी. विक्की इस जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड था. विक्की पर 10 लाख रूपए का इनाम भी था. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

पंजाब पुलिस ने किया एनकाउंटर

विक्की गौंडर की तलाश में हरियाणा, यूपी और पंजाब पुलिस बॉर्डर पर पिछले काई दिन से तलाशी अभियान चला रही थी. मर्डर के बाद डेडबॉडी के पास भांगड़ा करना विक्की का पसंदीदा काम था.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में कहर बनकर टूटे नक्सली, हिंसा में एक की मौत, एक घायल

पंजाब पुलिस को हत्या, लूटपाट, धमकी और जबरन वसूली करने वाले विक्की की लोकेशन पंजाब से लगते राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिल रही थी. शुक्रवार को उसके यहां छिपे होने की सूचना मिली और पंजाब पुलिस की टीम उसे पकड़ने पहुंची.

पुलिस ने जब विक्की से आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसपर पुलिस ने जवाब दिया. विक्की के साथ उसका एक साथी भी पुलिस से मुठभेड़ कर रहा था. कई राउंड गोलियां चलने के बाद पुलिस ने विक्की और उसके साथी को मार गिराया.

यह भी पढ़ें : कासगंज हिंसा : तिरंगा यात्रा में मारे गए चंदन का हुआ अंतिम संस्कार, फूटा आक्रोश

28 साल का हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गोंडर पंजाब का हाईवे डकैत था. वह डिस्कस थ्रो में नेशनल प्लेयर रह चुका है. उसने नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल्स जीते थे. जनवरी 2015 में फगवाड़ा के गैंगस्टर के सुक्खा काहलवां के मर्डर के बाद विक्की सुर्खियों में आया था.

LIVE TV