पुलिस की लापरवाही से पनप रहा है बेखौफ लुटेरों का राज

रिपोर्ट-अश्वनी बाजपेई
कानपुर देहात। पुलिस की लापरवाही से पनप रहा है  बेखौफ लुटेरों का राज और अब लुटेरों के हौसले और भी बुलंद होते नजर आ रहे हैं अब जनता का पुलिस से भरोसा उठ चुका है। ऐसा ही मामला जनपद के थाना गजनेर क्षेत्र में देखने को मिला जहां बीती रात एक युवक के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और युवक को लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर फरार हो गए।

पुलिस की लापरवाही

सूचना पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची युवक की हालत गंभीर देख युवक के परिजनों ने युवक को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है फिलहाल परिजनों का आरोप है कि पुलिस लूट की घटना को मारपीट में तब्दील कर रफा दफा करना चाहती है और अभी तक पुलिस की तरफ से पीड़ित युवक का मेडिकल भी नहीं कराया गया |

दरअसल पूरा मामला जनपद के थाना गजनेर क्षेत्र के कुरारी गाव का है। जहां बीती रात 30 वर्षीय युवक विनय कुमार औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर से ड्यूटी करके घर कुरारी गाव जा रहा था। तभी रास्ते में कुरारी गांव से पहले गाव के रास्ते मे अज्ञात आधा दर्जन लुटेरों ने बाइक सवार युवक को रोक कर जमकर पीटा और एक सोने की अंगूठी चेन समेत 5000 रूपय की लूटपाट की और युवक को अधमरा कर छोड़ कर फरार हो गए।

यह भी पढ़े: सपा मुखिया की साइकिल ने जाम कर दिया अक्षरधाम मार्ग, जनता हो गयी त्रस्त

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची वहीं परिजनों ने युवक की हालत गंभीर देख घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया पूरे मामले को लेकर पीड़ित युवक का पिता थाने में तहरीर देने पहुंचा तो पुलिस ने लूट का मुकदमा लिखने से मना कर दिया पीड़ित के परिजन अस्पताल में युवक का इलाज करा रहे हैं और घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

जब घायल युवक को लेकर अस्पताल के डॉक्टर संजय त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक रात को करीब 12:00 बजे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था तो बेहोशी की हालत में आया था। फिलहाल युवक को काफी चोटें हैं और युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया है युवक का इलाज जारी है और युवक की चोटों की जांच पड़ताल की जा रही है।

बरहाल जब पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो अधिकारियों ने मामला संज्ञान में नहीं है कहकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया , पुलिस की कार्यशैली से जनपद में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं अगर पुलिस इसी तरह लूट की घटनाओं को छिपाकर मारपीट में तब्दील करती रहेगी तो जनपद में लुटेरों के हौसले बुलंद होते रहेंगे और लूट की घटनाएं बढ़ती रहेगी अब देखना यह है की इन भ्रष्ट पुलिस के अधिकारियों पर कब और कैसे कार्यवाही होती है।

LIVE TV