डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन का ऑपरेशन और मरीज सुना रही थी चुटकुले, जाने पूरी खबर

आमतौर पर जब भी कोई बड़ा और गंभीर ऑपरेशन होता है, डॉक्टर मरीज को बेहोश कर देते हैं ताकि वह डरे नहीं। एक लड़की के दिमाग में ट्यूमर फैल चुका था। इस वजह से उसकी जान को खतरा था। ऑपरेशन में तीन-चार घंटे लगने थे। मगर लड़की चाहती थी कि जितने भी देर ऑपरेशन चले, वह अपने होश में रहे।

डॉक्टर कर रहे थे ब्रेन का ऑपरेशन और मरीज सुना रही थी चुटकुले, जाने पूरी खबर

ताज्जुब की बात है कि एक तरफ इतना बड़ा और गंभीर ऑपरेशन हो रहा था, दूसरी तरफ इस मरीज को मजाक सूझ रहा था। वह कभी चुटकुले सुनाती, कभी गाना भी गाती। यही नहीं, डॉक्टर भी लड़की के चुटकुले सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे।

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहने वाली सारा मे ने बताया कि जब ऑपरेशन शुरू हुआ तक शुरुआती एक घंटे तक पूरा माहौल गंभीर था। सभी शांत थे। तभी एक डॉक्टर ने कहा ‘Oops’। यह सुनकर मेरे मुंह से भी निकला, ‘आप मेरा दिमाग खोलकर इस तरह  Oops नहीं कह सकते।’ इतना सुनना था कि डॉक्टरों की हंसी छूट गई।

यह भी पढ़ें: एक ऐसी आइसक्रीम जो जल्दी नहीं पिघलती, कारण जानकार चौंक जायेंगे आप

जब ऑपरेशन थियेटर का माहौल हल्का हुआ तब स्पीच थेरेपिस्ट ने सारा से गाना गाने कहा। सारा ने भी फौरन वहां मौजूद डॉक्टर और अन्य स्टाफ पर गाना बना डाला और गाया भी। ऑपरेशन के दौरान ऐसे करने से सारा को फायदा भी हुआ।

जितनी देर सर्जरी चली, सारा होश में थी। यही वजह है कि अब उसकी रिकवरी भी तेजी से हो रही है। हालांकि, उसके दिमाग में 15 फीसदी ट्यूमर अभी भी है। मगर सारा का कहना है कि वह पहले से हल्का और आराम महसूस कर रही है।

LIVE TV