कौन हैं नीरव? क्या है ज्वैलरी के बादशाह से ‘लुटेरा’ बनने तक की पूरी कहानी

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई स्थित एक शाखा में लगभग दस हजार करोड़ रुपये का फर्जी ट्रांजैक्शन का मामला सामने आया है. मामले में पीएनबी ने दस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. पीएनबी ने करोड़पति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई में दो शिकायतें दर्ज कराई हैं वहीं ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है.नीरव मोदी

नीरव मोदी यानि ज्वैलरी की दुनिया का ऐसा चमकता सितारा जो किसी पहचान का मोहताज नही, खासकर हीरा कारोबार में मशहूर नाम मोदी मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं. उनके पिता हीरे के व्यापार से जुड़े थे और मोदी ने उसे और उंचाई पर पहुंचाया.

नीरव यूएस यूनिवर्सिटी ड्रापआउट हैं जो 19 साल की उम्र में मुंबई आ गये यहाँ उन्होंने अपने चाचा से हीरे के व्यापार की समझ विकसित की साथ ही गीतांजली ग्रुप में उसके बाजारीकरण की काबिलियत विकसित की. इसके बाद दुनिया भर की खदानों से उन्होंने हीरे जुटाने शुरू किए और रेयर डायमंड के बड़े कारोबारी बन गए.

नीरव की कंपनी का नाम यूं तो फायरस्टार डायमंड है लेकिन उनके तैयार किए गए डिजाइंस नीरव मोदी के नाम से ही बिकते हैं। नीरव खुद भी ज्वैलरी डिजाइन करते हैं. मुंबई में रह रहे मोदी दुनिया के बड़े डायमंड मार्केट में अपनी ज्वैलरी की प्रदर्शनी लगाते हैं. नीरव मोदी ब्रांड ज्वैलरी की रेंज 10 लाख से 50 करोड़ तक है. दुनिया के कई रईस और सेलिब्रिटी नीरव के ग्राहक हैं.

यह भी पढ़ें: सच में ‘छोटा माल्या’ निकला नीरव, रंगीन दुनिया की ‘चमक’ का रखा पूरा ख्याल

भारत के टॉप 10 अमीरों में से 6 उनके नियमित ग्राहक हैं.

अपने ही नाम से उनका खुद का ज्वैलरी ब्रांड भी है. नीरव को शोहरत तब मिली जब क्रिस्टी ज्वैलरी ऑक्शन (2010) में नीरव मोदी की कंपनी फायर स्टार डायमंड का गोलकुंडा नेकलेस 16.29 करोड़ रुपए में बिका और इस ब्रांड को ग्लोबल पहचान मिली. उनके एक और हीरे के हार ने तहलका तब मचाया जब उसकी कीमत 50 करोड़ रुपए लगाई गई.

नीरव मोदी ने अपने ही नाम से 25 बड़े लग्जरी स्टोर दिल्ली से हांगकांग और मुंबई से लेकर न्यूयॉर्क तक खोले हैं.

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक 11,237 करोड़ की संपत्ति के मालिक होने के साथ देश के सबसे रईस लोगों की गिनती में 46वें पायदान पर खड़े हैं.

मोदी की फर्म ने साख पत्र जारी कराकर पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगाया है. पीएनबी को 11,500 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा कर चपत लगाई गई यह रकम शेयर बाजार में बैंक के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन का लगभग एक तिहाई है जिसके चलते जहां शेयर बाजार पर बैंक के शेयरों को 10 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं एक अनुमान के मुताबिक बैंक के आम खाताधारक को भी बैंक में जमा उसके 100 रुपये में 30 रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर, मोदी के साथ दिखा मोदी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 36,566 करोड़ रुपये है और उसने लगभग 4.5 लाख करोड़ रुपये का बाजार में कर्ज दे रखा है. इस खबर बाद बैंक के शेयर मूल्य में आई गिरावट से निवेशकों को एक दिन में लगभग 3000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

गौरतलब हो कि नीरव मोदी देश से बाहर हैं और उन्होंने बैंक को चिट्ठी लिखकर पैसे चुकाने की बात कही है. उन्‍होंने कहा है कि उनकी कंपनी फायरस्टार डायमंड  की कुल कीमत 6,435 करोड़ है और वह उससे बैंक का पूरा पैसा चुका देंगे. वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है.

LIVE TV