PNB : जिस ब्रांच को नीरव मोदी ने लगाया चूना, फिर गवां बैठी करोड़ों रूपए
नई दिल्ली। नीरव मोदी के धोखाधड़ी और धांधली मामले का खुलासा होने के बाद से पंजाब नेशनल बैंक निशाने पर है। इस महाघोटाले के उजागर होने से लेकर अब तक अन्य कई मामलों में पीएनबी का नाम सामने आया है। अब एक बार फिर से सीबीआई की नज़र इसी बैंक पर है। दरअसल बैंक की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा, जिससे नीरव मोदी और मेहुल चोकसी इस बड़े कारनामे को अंजाम देने में कामयाब हो पाए। उसी शाखा से एक और बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। बता दें ताजा मामले में 9.1 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया।
बुआ-बबुआ की जोड़ी नहीं इसने तोड़ा गोरखपुर का तिलिस्म, योगी भी हैरान!
खबरों के मुताबिक़ चांदरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस शाखा से बैँक को 9.1 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। PNB की ओर से इस बाबत शिकायत मिलने पर सीबीआई ने छानबीन शुरू कर दी है।
यूपी-बिहार उपचुनाव : दिखा शाह के चेहरे पर खौफ, सन्नाटे में भाजपा मुख्यालय
इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी ने पीएनबी की इसी शाखा के अधिकारियों से मिलीभगत कर बैंक को दो अरब डॉलर से भी ज्यादा (13,580 करोड़ रुपये) का चूना लगाया था।
ब्रैडी हाउस शाखा से रिटायर्ड हुए गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज खरट को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन नीरव और मेहुल चोकसी देश से फरार हैँ।
जांच एजेंसियां पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर दोनों के खिलाफ नोटिस भी जारी कर चुकी है। लेकिन, हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के दोनों आरोपियों ने देश लौटने से इनकार कर दिया है।
देखें वीडियो :-