पीएम मोदी के नेतन्याहू को गले लगाने पर कांग्रेस ने उड़ाया मजाक, ट्विटर पर पोस्ट किया वीडियो

पीएम मोदीनई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब दिल्ली के पालमपुर एअरपोर्ट पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से गले मिल रहे थे। तो उस वक्त कांग्रेस पीएम मोदी का मजाक उड़ाने के तैयारी में लगी थी। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके गले मिलने का हास्यास्पद वीडियो को ट्वीट किया है, जिसमे अब तक पीएम मोदी ने जिन राष्ट्राध्यक्षों से गले मिलने है उनकी तस्वीर का मजाक उड़ाया है।

इस वीडियो में तुर्की राष्ट्रपति एरडोगन, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इजरायली पीएम नेतन्याहू, अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद, जापानी पीएम आबे, मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन को पीएम मोदी के द्वारा गले लगाते हुए दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें:- ग्वारसीड में ऑप्शंस ट्रेडिंग से किसानों को होगा फायदा : अरुण जेटली

इनमें से कुछ मौकों पर भारतीय पीएम और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के हाथ मिलाने या गले मिलने के दौरान कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी। कांग्रेस ने इसी को निशाना बनाते हुए यह वीडियो ट्वीट किया है।

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ दशक में यह पहला मौका है जब कोई इजरायली प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आये हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए आज (14 जनवरी) भारत दौरे पर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:-अब सल्फास खाकर भी नहीं मरेगा इंसान, निकला जबरदस्त तोड़

बेंजामिन के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आंतरिक सुरक्षा समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

LIVE TV