
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि पीएम मोदी ने देश की आम जनता से रोजगार का झूठा वादा किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है और अब वह देश की जनता को गुमराह नहीं कर सकते है।
राहुल गाँधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा कर रहे हैं। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा।
यह भी पढ़ें:- आर्मी डे: पाक को जनरल बिपिन रावत की चेतावनी, कहा- मजबूर किया तो फिर…
राहुल ने कहा पीएम मोदी की मेक इन इंडिया योजना समेत रोजगार के नाम पर बनाई गई हर एक योजना बेकार साबित हुई है।
राहुल के दौरे से पहले कुछ पोस्टर चर्चा के विषय बने हैं। राहुल गांधी के दौरे को भव्य बनाने की कवायद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा पोस्टर लगाया जिसमें राहुल गांधी को राम और नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दर्शाया गया है।
यह भी पढ़ें:- एक गलती की सजा भुगतेगी दुनिया, धरती से टकराएगा स्पेस लैब!
पोस्टर में राहुल गांधी धनुष और बाण हाथों में लिए पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमे में लिखा है कि ‘राहुल गांधी के रूप में भगवान श्री राम चंद्र का अवतार 2019 में राम राज जैसा होगा।