आर्मी डे: पाक को जनरल बिपिन रावत की चेतावनी, कहा- मजबूर किया तो फिर…

सेना दिनसनई दिल्ली। पलक झपकते देश के दुशमनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने का माद्दा रखने वाली भारतीय सेना के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है। क्योंकि आज ही का दिन वो गौरवमयी इतिहास समेटे हुए है जब पहली बार 1949 में किसी भारतीय ने सेना की कमान थामी थी। इसी वजह से भारतीय थल सेना 15 जनवरी को सेना दिनस मनाती है। इस दिन थल सेना अपनी शक्ति का प्रदर्शन करती है और प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष के.एम. करिअप्पा के पद ग्रहण करने के उपलक्ष्य को बड़े धूमधाम से मनाती है।

यह भी पढ़ें : आज देश मना रहा है 70वां आर्मी डे, जानिए पहले नायक करिअप्पा के बारे में

15 जनवरी 2018 यानि आज, देश अपना 70वां आर्मी डे मना रहा है। इस मौके पर सेना को संबोधित करते हुए जनरल बिपिन रावत ने देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है। रावत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि “अगर हमें मजबूर किया गया तो मजबूत कार्रवाई करने में हम पीछे नहीं हटेंगे”। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”।

आर्मी डे के मौके पर रावत ने कहा कि “घुसपैठियों को भारत में घुसने के लिए पाकिस्तान की ओर से मदद मिलती है, इसलिए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है”। “भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने को तैयार है और जरूरत पड़ी तो हर संभव कदम उठाया जाएगा”।

यह भी पढ़ें : जज विवाद: अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया का दावा, ‘अब सबकुछ ठीक’

जनरल बिपिन रावत ने बताया कि “आधुनिकता पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए कई चरणों में सेना को आधुनिक करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। लड़ाई की क्षमता में बढ़ावा से लेकर हवाई निगरानी भी बढ़ाई जा रही है”।

भारतीय सेना दिवस के मौके पर सेना के थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत, नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा और वायुसेना वीएम धनौआ ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LIVE TV