असम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। वहीं इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘भारत की ग्रोथ स्टोरी में और गति तभी आएगी जब देश के पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों का, इस पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास भी तेज गति से हो।

पीएम मोदी

पिछले साढ़े तीन वर्ष में केंद्र सरकार की तरफ से और पिछले डेढ़ वर्ष में, असम सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों का परिणाम दिखाई देने लगा है। आज जितने व्यापक पैमाने पर ये आयोजन हो रहा है, वो कुछ वर्ष पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था।’

पीएम मोदी ने कहा कि समिट में आपकी उपस्थिती दिखा रही है कि असम किस तरीके से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भूटान के पीएम की मौजूदगी दोनों देशों की मजबूत दोस्ती को दर्शा रही है। साथ ही ये एडवांटेज असम आसियान के लिए एक्सप्रेस वे है।

यह भी पढ़ें-NO VIP कल्चर : ट्रैफिक के चलते रुक-रुक के बढ़ा मोदी का काफिला

पीएम मोदी ने यहां बजट में हेल्थ के लिए घोषित ‘आयुष्मान योजना’ का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ये अपने तरीके की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।

आसियान देश हों, बांग्लादेश-भूटान-नेपाल हों, हम सभी एक तरह से कृषि प्रधान देश हैं। किसानों की उन्नति, इस पूरे क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। इसलिए हमारी सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

अब हम लगभग 1300 करोड़ की लागत राशि से ‘National Bamboo Mission’ को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं। उत्तर-पूर्व के लोगों को, खासकर यहां के किसानों को बजट के द्वारा एक और फायदा मिलने जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बजट के भंवर में फंसे पीएम मोदी, बिन मांगे पूरी हो गई विरोधियों की मुराद!

पीएम ने बताया कि इस वर्ष के बजट में सरकार ने मुद्रा योजना के द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए 3 लाख करोड़ रुपए कर्ज देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से भी युवाओं को सशक्त करने का काम ये सरकार कर रही है।

LIVE TV