BJP के ‘वोट बैंक’ में उबाल, तानाशाह से की मोदी की तुलना, 23 पर केस
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों की तादात और दायरा बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की नीतियों से नाराज होकर कभी अपने तो कभी भाजपा का ‘पुराना वोट बैंक’ व्यापारी वर्ग पार्टी और पीएम मोदी को निशाने पर ले ही रहा है। कानपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
कानपुर में तो मोदी की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से करते हुए पूरे शहर को होर्दिंग्स से पाट दिया गया। इस मामले में करीब दो दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
मोदी की किम से तुलना वाले बैनर और होर्दिंग्स पूरे कानपुर शहर में लगाए गए हैं। बैंक द्वारा 10 के सिक्के जमा न करने के आरोप में व्यापारियों ने अपना विरोध जताने के लिए ये पोस्टर 12 अक्टूबर को लगाए गए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इन होर्दिंग्स में एक साइड तानाशाह किम की फोटो लगी है जिसके कैप्शन में लिखा है ‘मैं दुनिया को मिटा कर दम लूंगा’। दूसरी साइड पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है, जिसमें लिखा है ‘मैं व्यापार को मिटा कर दम लूंगा।’
यह भी पढ़ें : ‘बजरंगी’ के लिए माफियाओं से भिड़े मुसलमान
कानपुर पुलिस ने 23 व्यापारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से करने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामने में पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यूपी स्पेशल पावर एक्ट के तहत व्यापारियों पर केस दर्ज किया।
पुलिस ने इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की है और उच्च अधिकारियों का कहना है जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम प्रवीण कुमार है जो कि शारदा नगर का रहने वाला है। एसपी अशोक वर्मा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। प्रवीण कुमार को नरेंद्र मोदी की तुलना किम से करने वाले होर्दिंग्स लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : सबसे नवीनतम GST रेडी सॉफ्टवेयर लांच
वहीं पुलिस द्वारा व्यापारियों पर कार्यवाही किए जाने का विरोध अन्य व्यापारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि व्यापारियों पर दर्ज किए गए केस के विरोध में वे इस साल दीवाली नहीं मनाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक बैंक और दुकानदार 10 रुपए के सिक्के नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण व्यापारियों को मजबूरन अपने कर्मचारियों को सिक्कों में सैलरी देनी पड़ रही हैं। व्यापारियों का आरोप है कि बजाए पूरी राशि देने के बैंक सिक्कों का 25 प्रतिशत काटकर उन्हें नोट देने की बात कर रहा है।
व्यापारियों को कहना है कि बैंक अधिकारियों और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी इस गंभीर विषय पर चर्चा की गई थी लेकिन हमने ध्यान न देने पर हमें मजबूरी में इस प्रकार के पोस्टर और होर्दिंग्स राज्य सरकार और केंद्र सरकार का ध्यान इस समस्या पर केंद्रित करने के लिए लगाए।