अबतक का सबसे नवीनतम GST रेडी सॉफ्टवेयर लांच

जीएसटी रेडीमुंबई। प्रसिद्ध टैली बिजनेस सॉफ्टवेयर के निर्माता टैली सोल्यूशंस ने  ‘टैली ईआरपी9 रिलीज 6.1.1’ लांच किया, जो कंपनी का नवीनतम जीएसटी रेडी एकांउटिंग सॉफ्टवेयर है। छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) जिनका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपये तक है, उनके लिए ‘टैली ईआरपी9 रिलीज 6.1.1’ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिटर्न दाखिल करने में मदद करेगा।

स्मार्टफ़ोन को चार्जिंग पर लगाने के दौरान भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां

टैली सोल्यूशंस के प्रबंध निदेशक भारत गोयनका ने एक बयान में कहा, “एक सॉफ्टवेयर प्रदाता के रूप में हमने एसएमई के लिए जीएसटीआर1 की फाइलिंग प्रक्रिया को निर्बाध और आसान बनाने का प्रयास किया है। हम जीएसटीएन के साथ मिलकर काम करते रहेंगे और निर्बाध ढंग से हमारे सॉफ्टवेयर से ही रिटर्न दाखिलल करने में सुविधा के लिए नए-नए रिलीज जारी करते रहेंगे।”

दीपावली स्पेशल : कम दाम में ज्यादा के शौकीनों के लिए ओक्वू ने लांच किए दो नए स्मार्टफोन

कंपनी के मुताबिक नया सॉफ्टवेयर किसी अपंजीकृत डीलर (यूआरडी) से सामान खरीदने पर जीएसटीआर1 की फाइलिंग में जीएसटी की गणना नहीं करेगा।

LIVE TV